Posts

लेखिका जोखा अल्हार्थी को मिला मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार - 2019

हाल ही में, ओमान की लेखिका जोखा अल्हार्थी को साल 2019 के लिए प्रतिष्ठित मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। पाठकों को बता दे की जोखा अल्हार्थी को उनकी किताब ‘सेलेस्टियल बॉडीज’ के लिए ये सम्मान दिया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी ध्यान दे की अल्हार्थी ने यह पुरस्कार जीतकर ओमान में इतिहास रच दिया है। जोखा अरबी भाषा की पहली लेखिका हैं, जिन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। बुकर पुरस्कार के जजों की समिति इस पुस्तक की इन्हीं खूबियों को विश्व के सामने लाना चाहती है। जोखा अल्हार्थी को बुकर पुरस्कार में जीत के रूप में पचास हजार पाउंड अर्थात 44 लाख रुपए से ज्यादा की रकम मिलेगी। उन्होंने इस रकम को अपने उपन्यास ‘सेलेस्टियल बॉडीज’ की अनुवादक अमेरिका की मर्लिन बूथ के साथ बांटने का फैसला किया है। यह पुरस्कार ‘सेलेस्टियल बॉडीज’ ने यूरोप और दक्षिण अमेरिका की पांच प्रविष्ठियों को पछाड़कर हासिल किया है। मैन बुकर पुरस्कार के बारे में :- # मैन बुकर पुरस्कार फ़ॉर फ़िक्शन जिसे लघु रूप में मैन बुकर पुरस्कार या बुकर पुरस्कार भी कहा जाता है। # यह आयरलैंड के नागरिक द्वारा लिख

भारतीय संविधान सभा से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य और जानकारी

भारत की संविधान सभा का चुनाव भारतीय संविधान की रचना के लिए किया गया था. ग्रेट ब्रिटेन से स्वतंत्र होने के बाद संविधान सभा के सदस्य ही प्रथम संसद के सदस्य बने : (1)  कैबिनेट मिशन की संस्तुतियों के आधार पर भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन जुलाई, 1946 ई० में किया गया. (2)  संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 389 निश्चित की गई थी, जिनमें 292 ब्रिटिश प्रांतों के प्रतिनिधि, 4 चीफ कमिश्नर क्षेत्रों के प्रतिनिधि एवं 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि थे.  (3)  मिशन योजना के अनुसार जुलाई, 1946 ई० में संविधान सभा का चुनाव हुआ. कुल 389 सदस्यों में से प्रांतों के लिए निर्धारित 296 सदस्यों के लिय चुनाव हुए. इसमें कांग्रेस को 208, मुस्लिम लीग को 73 स्थान एवं 15 अन्य दलों के तथा स्वतंत्र उम्‍मीदवार निर्वाचित हुए. (4)  9 दिसंबर, 1946 ई० को संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित काउंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई. सभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को सभा का अस्थायी अध्‍यक्ष चुना गया. मुस्लिम लीग ने बैठक का बहिष्‍कार किया और पाकिस्तान के लिए बिलकुल अलग

क्लेयर पोलोसाक बनीं पुरुष वनडे में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला

हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक पुरुष वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं। नामीबिया और ओमान के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 के फाइनल मैच में 31 वर्षीय क्लेयर ने यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले, क्लेयर महिलाओं के 15 वनडे मैच में अंपायरिंग कर चुकी हैं।   2016 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच हुए वनडे मैच में उन्होंने पहली बार अंपायरिंग की थी। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी अंपायरिंग की थी। बता दे की क्लेयर 2017 में महिला वनडे वर्ल्ड कप के 4 मुकाबलों में भी अंपायरिंग की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में पुरुषों के मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनी थीं। पिछले साल दिसंबर में क्लेयर और साउथ ऑस्ट्रेलिया की एलोइस शेरीडेन ने महिला बिग बैश लीग में अंपायरिंग की थी। यह पहला मौका था जब ऑस्ट्रेलिया में पेशेवर क्रिकेट में दोनों फील्ड अंपायर महिलाएं थीं।

Railways RRB Practice Average Question

1. पांचवे गुणक से शुरू, 12 की लगातार दस गुणकों के औसत का पता लगाएं? हम जानते हैं, औसत  =  s u m   o f   m u l t i p l e s n o .   o f   m u l t i p l e s s u m   o f   m u l t i p l e s n o .   o f   m u l t i p l e s = ( 12 × 5 ) + ( 12 × 6 ) + … … … . + ( 12 × 14 ) 10 = ( 12 × 5 ) + ( 12 × 6 ) + … … … . + ( 12 × 14 ) 10 =12/10 (5+6+ ………+14) =12/10 (1+2+3+ ………+14-(1+2+3+4)) = 12 10 ( 14 × 15 2 − 4 × 5 2 ) = 12 10 ( 14 × 15 2 − 4 × 5 2 ) ∵  पहले n संख्या का योग  =  n ( n + 1 ) 2 n ( n + 1 ) 2 ∴ अपेक्षित औसत  = 12 10 × ( 105 − 10 ) = 114 2. निचे दिए हुए अंकों के समूह का औसत कितना होगा ? 112,102,133,116 और 127 हल:  2 सूचित करें माँगा हुआ औसत = (112 + 102 + 133 + 116 + 127)/5 = 590/5 = 118